दोआबा न्यूजलाइन
विदेश: थाईलैंड में होने जा रहे छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि गुरुवार को वहां पहुंचे। इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैंटोगटार्न शिनावात्रा से मुलाकात करेंगे और उनके साथ विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
वहीं बैंकॉक के डॉन मुआंग हवाई अड्डे पर थाईलैंड में बसे सिख समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने पंजाबी नृत्य भागड़ा किया, जिससे माहौल प्रसन्नतापूर्ण हो गया। जानकारी के अनुसार आज शाम को पीएम मोदी की उपस्थिति में थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार और भूटान के बिम्सटेक (BIMSTEC – Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation) नेताओं के साथ समुद्री सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर होंगे।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी थाईलैंड की अपनी यात्रा के बाद श्रीलंका जाएंगे। मोदी श्रीलंका की नव-निर्वाचित राष्ट्रपति अनुरा कुमारा डिसानाय के के कार्यभार संभालने के बाद पहली बहार श्रीलंका जाएंगे।