दोआबा न्यूजलाइन
एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड स्टार अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म रेड 2 को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन से भरपूर फिल्म धमाल 4 को लेकर फैंस काफी क्रेजी हैं। फिलहाल इसकी शूटिंग चल रही है और अब रिलीज डेट को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी, संजीदा शेख, अंजलि आनंद, विजय पाटकर और रवि किशन जैसे कलाकार नजर आएंगे।
अब इसकी रिलीज डेट के बारे में जानकारी देते हुए मेकर्स ने धमाल के कलाकारों की एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “जब तक दर्द न हो जाए तब तक हंसने के लिए तैयार हो जाओ। धमाल 4 ईद 2026 पर सिनेमाघरों में धूम मचाएगी, पागलपन को मिस न करें!” तो मतलब ये समझ लीजिए की धमार अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
बता दें कि इस साल मार्च में ही फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। 10 अप्रैल को अजय देवगन ने बताया था कि मालशेज घाट शेड्यूल पूरा हो गया है और अब मुंबई में इसकी शूटिंग हो रही है। धमाल 4 को इंद्रा कुमार ही डायरेक्ट करेंगे जिन्होंने इसके पिछले अन्य पार्ट डायरेक्ट किए हैं। धमाल का पहला पार्ट साल 2007 में आया था। पहली फिल्म की सफलता के बाद दूसरा पार्ट डबल धमाल नाम से साल 2011 में और टोटल धमाल नाम से 2021 में तीसरा पार्ट लाया गया।