CCTV में कैद सारा घटनाक्रम
दोआबा न्यूज़लाईन
जालंधर: महानगर के पॉश एरिया कालिया कॉलोनी में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। हादसे की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें साफ़ देखा जा रहा है कि मोहल्ले से एक सामान से ओवरलोड ट्रक गुजर रहा होता है तभी ट्रक अचानक ओवरडोल होने की वजह से बिजली की हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गया। जिससे बिजली के खंबे से चिंगारियां निकलीं और खंबा गिर गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ क्यूंकि उस वक़्त खंबे से थोड़ी दूरी में करीब 6 बच्चे खड़े थे और ट्रक के पीछे एक एक्टिवा पर सवार होकर दो लोग आ रहे थे।
बताया जा रहा है कि जब ओवरडोल ट्रक बिजली के पोल सहित तारों को लेकर निकला तो मोहल्ले में एक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर मोहल्लावासी वहां इकठ्ठा हो गए। घटना के बाद खंबे से थोड़ी दूरी पर मौजूद बच्चे भी चिल्लाकर इधर-उधर भागने लग गए। वहीं ट्रक के पीछे आ रहे एक्टिवा सवार लोगों ने भी ब्रेक लगाकर अपने जान बचाई। जिसके बाद वह वापिस पीछे मुड़ गए। जबकि ट्रक चालक मौका पाकर ट्रक सहित वहां से फरार हो गया।
घटना के बाद मोहल्लेवासियों ने इसकी सूचना पुलिस और बिजली विभाग को दी। जिसके बाद मौके पुलिस पहुंची और मामले की जाँच की। वहीं पॉवरकॉम विभाग भी नुकसान का आंकलन लगा रही है।