दोआबा न्यूजलाइन
फिरोजपुर: रेलवे द्वारा ब्यास में राधा स्वामी सत्संग के भक्तों की सुविधा के लिए मेल एक्सप्रेस स्पेशल 2 ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। जिसका विवरण इस प्रकार है:-
1. हजरत निजामुद्दीन-ब्यास-हजरत निजामुद्दीन मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
ये स्पेशल ट्रेन 04451 हजरत निजामुद्दीन से ब्यास के लिए दिनांक 01.05.2025 तथा 15.05.2025 (02 दिन) चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 04451 हजरत निजामुद्दीन से शाम 19:40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04:05 बजे ब्यास पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन 04452 ब्यास से हजरत निजामुद्दीन के लिए दिनांक 04.05.2025 तथा 18.05.2025 (02 ट्रिप) को खुलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 04452 ब्यास से रात्रि 20:35 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04:00 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वहीं मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली, सब्जी मंडी, अम्बाला छावनी, लुधियाना और जालंधर सिटी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
2. सहारनपुर-ब्यास-सहारनपुर मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
ये स्पेशल ट्रेन 04565 सहारनपुर से ब्यास के लिए दिनांक 02.05.2025, 09.05.2025 तथा 16.05.2025 (03 दिन) चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 04565 सहारनपुर से रात्रि 20:50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 02:15 बजे ब्यास पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह स्पेशल ट्रेन 04566 ब्यास से सहारनपुर के लिए दिनांक 04.05.2025, 11.05.2025 तथा 18.05.2025 (03 दिन) चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 04566 ब्यास से शाम 15:00 बजे प्रस्थान करके रात्रि 20:20 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन यमुनानगर जगाधरी, जगाधरी वर्कशॉप, अम्बाला छावनी, लुधियाना और जालंधर सिटी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।