दोआबा न्यूजलाइन
फिरोजपुर: रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे द्वारा दिनांक 27.04.2025 को एक तरफा विशेष आरक्षित वन्दे भारत एक्सप्रेस संख्या 04616 का संचालन अमृतसर और नई दिल्ली के बीच किया जाएगा, जिसका विस्तृत विवरण निचे दिया गया है।

दोआबा न्यूजलाइन
फिरोजपुर: रेलवे द्वारा ब्यास में राधा स्वामी सत्संग के भक्तों की सुविधा के लिए मेल एक्सप्रेस स्पेशल 2 ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। जिसका विवरण इस प्रकार है:-
1. हजरत निजामुद्दीन-ब्यास-हजरत निजामुद्दीन मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
ये स्पेशल ट्रेन 04451 हजरत निजामुद्दीन से ब्यास के लिए दिनांक 01.05.2025 तथा 15.05.2025 (02 दिन) चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 04451 हजरत निजामुद्दीन से शाम 19:40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04:05 बजे ब्यास पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन 04452 ब्यास से हजरत निजामुद्दीन के लिए दिनांक 04.05.2025 तथा 18.05.2025 (02 ट्रिप) को खुलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 04452 ब्यास से रात्रि 20:35 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04:00 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वहीं मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली, सब्जी मंडी, अम्बाला छावनी, लुधियाना और जालंधर सिटी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
2. सहारनपुर-ब्यास-सहारनपुर मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
ये स्पेशल ट्रेन 04565 सहारनपुर से ब्यास के लिए दिनांक 02.05.2025, 09.05.2025 तथा 16.05.2025 (03 दिन) चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 04565 सहारनपुर से रात्रि 20:50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 02:15 बजे ब्यास पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह स्पेशल ट्रेन 04566 ब्यास से सहारनपुर के लिए दिनांक 04.05.2025, 11.05.2025 तथा 18.05.2025 (03 दिन) चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 04566 ब्यास से शाम 15:00 बजे प्रस्थान करके रात्रि 20:20 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन यमुनानगर जगाधरी, जगाधरी वर्कशॉप, अम्बाला छावनी, लुधियाना और जालंधर सिटी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
दोआबा न्यूज़लाईन
फिरोजपुर: आगामी दिनों में आ रहे होली के त्योहार के चलते यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विभिन्न स्थानों के लिए नई होली की स्पेशल रेलगाड़ियां चलाई हैं। यह होली स्पेशल रेलगाड़ियां रेलवे ने इसलिए चलाई हैं ताकि होली के लिए अपने घर जाने वाले यात्रियों को ट्रेन में कोई असुविधा न हो।
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि आगामी होली पर्व के दौरान रेलयात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने निम्नलिखित होली स्पेशल ट्रेनों को विभिन्न रूटों के लिए निम्नानुसार चलाने का निर्णय लिया है:-
दोआबा न्यूज़लाईन
जम्मू: रेलवे ने आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04601 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से फाफामऊ के लिए दिनांक 24.01.2025, 07.02.2025 और 14.02.2025 (03 ट्रिप) को खुलेगी। यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04601 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से सुबह 03:50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04:25 बजे फाफामऊ पहुंचेगी।
वहीं वापसी दिशा में आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04602 फाफामऊ से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए दिनांक 25.01.2025, 08.02.2025 और 15.02.2025 (03 ट्रिप) को खुलेगी। यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04602 फाफामऊ से शाम 19:30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 22:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।
कुंभ मेले के चलते हुए रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-फाफामऊ के लिए चलाई विशेष ट्रेन
रेलवे द्वारा कुम्भ मेले को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-फाफामऊ के लिए आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी चलाई गई है। सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि कुम्भ मेले को देखते हुए रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन एवं अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने हेतु रेलवे द्वारा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा -फाफामऊ- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी का संचालन निम्नानुसार किया जाएगा:-
04601/04602 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा -फाफामऊ- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04601 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से फाफामऊ के लिए दिनांक 24.01.2025 (01 ट्रिप) को खुलेगी। यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04601 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से सुबह 03:50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04:25 बजे फाफामऊ पहुँचेगी। वापसी में आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04602 फाफामऊ से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए दिनांक 25.01.2025 (01 ट्रिप) को खुलेगी। यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04602 फाफामऊ से शाम 19:30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 22:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।
वहीं मार्ग में यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन शहीद कप्तान तुषार महाजन, जम्मू तवी, कठुआ, पठानकोट कैंट,जालंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथा रायबरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। बता दें कि फिरोजपुर मंडल से रेलयात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 04662/04661 अमृतसर-फाफामऊ-अमृतसर आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन तथा 04664/04663 फिरोजपुर कैंट-फाफामऊ-फिरोजपुर कैंट आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जिसकी विस्तृत जानकारी अथवा समय-सारणी रेलयात्री रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 या NTES वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।