दोआबा न्यूज़लाईन
मॉरीशस: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2 दिन के राजकीय दौरे के लिए मॉरीशस पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी कल यानि 12 मार्च को मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने गर्मजोशी से स्वागत किया। जिसके बाद उन्हें पोर्ट लुईस के होटल में पहुंचाया गया, जहां वह ठहरे हैं। होटल पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी का ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाकर और तिरंगे लहराकर वेलकम किया।

इस दौरे और वहां के पीएम के द्वारा स्वागत के लिए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर पोस्ट कर धन्यवाद किया है। वहीं मॉरीशस में
भारतीय महिलाओं ने पीएम के स्वागत में पारंपरिक बिहारी ‘गीत गवई’ गाया। इस दौरान पीएम मोदी पारंपरिक भोजपुरी संगीत का आनंद लेते और ताली बजाते नजर आए। बता दें कि ‘गीत गवई’ भोजपुर क्षेत्र की महिलाओं का एक पारंपरिक लोकगायन है। इसके सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए यूनिस्को ने दिसंबर 2016 में इसे ‘सांस्कृतिक धरोहर’ की सूची में शामिल किया था।

वहीं पीएम मोदी की इस विजिट से दोनों देशों के आर्थिक और सुरक्षा संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने कि भी सम्भावना है। बताया यह भी जा रहा है कि 2015 के बाद भारतीय PM की यह दूसरी मॉरीशस यात्रा है।
वहीं संभावना यह भी जताई जा रही है कि PM मोदी की इस यात्रा में ग्लोबल ट्रेड और अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव समेत कई महत्वपूर्ण मसलों पर बात हो सकती है। इसके साथ ही डिफेंस, ट्रेड, कैपेसिटी बिल्डिंग और समुद्री सुरक्षा में सहयोग करने पर चर्चा होने कि भी संभावना है। मॉरीशस में पीएम मोदी के साथ मिलकर प्रवासियों भारतियों में ख़ुशी कि लहर फ़ैल गई।