दोआबा न्यूज़लाईन (ग्वालियर/राज्य)
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर की राजमाता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का आज यानि बुधवार को सुबह निधन हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार राजमाता ने सुबह करीब 9.28 पर दिल्ली एम्स में आखरी साँस ली।
बताया जा रहा है कि राजमाता माधवी राजे सिंधिया पिछले तीन महीनों से दिल्ली के AIIMS में भर्ती थीं और पिछले कुछ दिनों से वेंटीलेटर पर ही थी। पिछले तीन महीने से वे निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी जूझ रही थीं और एम्स में उनका इलाज चल रहा था।
वहीं राजमाता के निधन की खबर से दिल्ली से ग्वालियर तक शौक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन से ग्वालियर राजघराने को बहुत क्षति पहुंची है। माधवी राजे सिंधिया के निधन पर कई बड़ी-बड़ी हस्तियों ने ट्वीट कर दुःख जताया है।
बता दें कि माधवी राजे सिंधिया नेपाल के राजघराने की बेटी थी और समाज सेवा के कार्य में हमेशा सक्रीय रहती थीं। गवालियर के तत्कालीन महाराजा माधव राज सिंधिया से उनकी शादी 8 मई 1966 को हुई थी। माधव राज सिंधिया की गिनती देश के बड़े प्रतिभाशील नेताओं में होती थी। उनका निधन एक हेलीकाप्टर दुर्घटना में हुआ था।