दोआबा न्यूज़लाईन
मणिपुर: मणिपुर के राजनितिक गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा बीते रविवार शाम राजभवन में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को दिया। इस बात की पुष्टि मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात बीरेन सिंह के एक निजी सहायक दीपक शिजागुरुमयुम ने दी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने रविवार शाम को अपना इस्तीफ़ा गवर्नर को सौंप दिया है।” कहा यह भी जा रहा है कि बिरेन सिंह ने बीते रविवार सुबह केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी वहां मौजूद रहे। इसी बीच गृह मंत्रालय ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाईअलर्ट पर रहने के लिए कहा है।
जानकारी के अनुसार मणिपुर में बीजेपी के 19 विधायकों ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में एन बीरेन सिंह को सीएम पद से हटाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भेजी थी। पत्र में कहा गया था कि मणिपुर के लोग बीजेपी सरकार से सवाल कर रहे हैं कि राज्य में अभी तक शांति क्यों नहीं बहाल हुई है, अगर जल्द समाधान नहीं निकला, तो विधायकों से इस्तीफा देने की मांग भी की जा रही है।
बता दें कि मणिपुर में हिंसा लंबे समय से एक गंभीर मुद्दा बना हुआ था।