दोआबा न्यूज़लाइन
धर्म: बम-बम भोले का जयघोष करते हुए पहले जत्थे में मौजूद शिव भक्त बीते दिन जम्मू से बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए। जम्मू से राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल पहले जत्थे को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान बम-बम भोले के जयघोष से पूरा जम्मू शहर गूंज उठा। पहले जत्थे में मौजूद शिव भक्तों में अलग ही जोश और उत्साह देखने को मिला। हर श्रद्धालु बम-बम भोले और हर-हर महादेव के नारे लगाता शिव भक्ति में मगन दिखाई दिया। ।
जानकारी के अनुसार जम्मू से रवाना हुए पहले जत्थे में 4 हजार के करीब श्रद्धालु पहलगाम और बालटाल के लिए बीते दिन रवाना हुए। देशभर से शिव भक्त अमरनाथ पवित्र गुफा के दर्शन के लिये जम्मू पहुंचे, जहां श्रद्धालुओं को कड़ी सुरक्षा में बेस कैंप ले जाया गया। पहले जत्थे में 5,892 श्रद्धालु छोटे-बड़े वाहनों में आगे की यात्रा के लिए रवाना हुए। रास्ते में जगह-जगह फूल-मालाओं से श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत हुआ। शिव भक्त भोले बाबा का गुणगान करते हुए शाम को आधार शिविर बालटाल और पहलगाम पहुंच गए। कश्मीर में दोनों आधार शिविरों में काफी संख्या में श्रद्धालु पहले ही पहलगाम व बालटाल पहुंच चुके हैं। आज यानि गुरुवार तड़के सुबह श्रद्धालु बालटाल और पहलगाम से पवित्र गुफा की तरफ रवाना हो गए हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि आगे रास्ता छोटा होने के कारण बालटाल से जाने वाले श्रद्धालु शाम तक पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर लेंगे।