दोआबा न्यूज़लाईन
जालंधर: पंजाब के जालंधर की एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली में व्यूनाउ मार्केटिंग कंपनी के फाउंडर के ठिकानों पर रेड की है। जानकारी के मुताबिक ED ने रेड के दौरान कंपनी के फाउंडर को गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की पुष्टि जालंधर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों जालंधर ED की टीम ने दिल्ली से तलाशी के बाद व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड से जुड़े एक प्रमुख व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संस्थापक आरिफ निसार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह छापामारी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में 2002 के प्रावधानों के तहत व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड और संबंधित संस्थाओं और व्यक्तियों के खिलाफ की गई थी। कहा यह भी जा रहा है कि जांच के दौरान पूरा सहयोग न मिलने पर ED ने नासिर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से टीम ने बड़ी मात्रा में रिकॉर्ड भी जब्त किया।
वहीं ED ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में आगे की जांच चल रही है ताकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ठोस सबूत हासिल किए जा सकें। बताया जा रहा है कि आरोपी आरिफ निसार को ED जालंधर ने गिरफ्तारी के तुरंत बाद स्पेशल कोर्ट पीएमएलए जालंधर के सामने पेश किया। कोर्ट में ED को आरोपी के खिलाफ 4 मार्च यानी 8 दिन का रिमांड हासिल हुआ है। जालंधर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट द्वारा आरिफ निसार से उससे अन्य सहयोगियों और रिकॉर्ड के आधार पर भी पूछताछ की जाएगी।
गौर करने योग्य है इस मामले में नोएडा के गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने BNS 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। जानकारी के अनुसार एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट की छानबीन में सामने आया था कि व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड ने दूसरी कई कंपनियों के साथ मिलकर विभिन्न निवेशकों के साथ ठगी की थी। जहां उन्होंने उन निवेशकों से क्लाउड पार्टिकल्स बेचने और उन पार्टिकल्स को वापस लीज पर देने की आड़ में ज्यादा रिटर्न देने की बात कही थी। जबकि इस सब के लिए उनके पास कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं था।
जान लें कि इस मामले में पिछले काफी समय से ED जालंधर जांच कर रही थी। मामले में ED ने अब तक उनके कई एसेट समेत 2 जी-वेगन, 1 एक्सयूवी लेक्सेस, एक रेंज रोवर, रूबीकॉन, ऑडी आर-8, रेंज रोवर स्पोर्ट्स सहित अन्य लग्जरी गाड़ियां और प्रॉपर्टी जब्त कर ली है।