दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)
जालंधर: पंजाब के जालंधर में संदिग्ध परस्थितियों में बशीरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार तलाशी के बाद शव के पास एक पर्ची मिली जिसमें एक नंबर और नाम था, जिसपर कॉल कर पता चला कि यह शव डीएसपी सुखजीत सिंह के 28 वर्षीय बेटे लाली का है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पहले तो पुलिस को लगा कि शव अज्ञात है लेकिन बाद में उसके पास से पर्ची मिली जिस पर डीएसपी सुखजीत सिंह का फोन नंबर लिखा था। तुरंत डीएसपी सुखजीत के नंबर पर कॉल करके उन्हें बुलाया गया तो पता चला कि शव डीएसपी के बेटे का था।
वहीं पुलिस का कहना है की उन्हें घटनास्थल से कोई संदिग्ध वाहन नहीं मिला है। जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह घटनास्थल पर पैदल ही पहुंचा था। आज लाली के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिससे रिपोर्ट से स्पष्ट हो जाएगा कि असल में मामला क्या है। वहीं बेटे लाली की मौत से डीएसपी सुखजीत सिंह और उनका परिवार सदमे में है। परिवार के अनुसार उनका दूसरा बेटा कनाडा में है जिसके लौटने के बाद ही लाली का अंतिम संस्कार किया जाएगा।