दोआबा न्यूजलाइन
खेल: क्रिकेट के गलियारों से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज जहीर खान के घर पहले बच्चे की किलकारियां गुंजी है। उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने बेटे को जन्म दिया है। जहीर खान और सागरिका ने अपने पहले बच्चे का स्वागत बड़े ही प्यार और उत्साह के साथ किया है। कपल ने अपने नन्हें राजकुमार का नाम फतेहसिंह खान रखा है।
इस खुशखबरी को कपल ने बीते दिन यानि बुधवार को सोशल मीडिया पर एक जॉइंट पोस्ट डाल कर अपने फैंस के साथ शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने दो बेहद प्यारी ग्रे-स्केल तस्वीरें शेयर की हैं, जो इस अनमोल पल को खूबसूरती से दिखा रही हैं। पहली तस्वीर में ज़हीर खान अपने बेटे फतेहसिंह को गोद में उठाए बेहद भावुक और गर्वित नज़र आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में सागरिका अपने पति के कंधे पर हाथ रखे नज़दीकी और स्नेह का प्रतीक बन रही हैं। तस्वीरों में साफ झलक रहा है कि कपल अब अपने जीवन के सबसे खूबसूरत चैप्टर की शुरुआत कर चुका है।

वहीं इन फोटोज़ के साथ कपल ने एक प्यारा सा मैसेज भी शेयर किया है- “प्यार, कृतज्ञता और दिव्य आशीर्वाद के साथ हम अपने अनमोल छोटे बच्चे, फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं।” इस पोस्ट के शेयर करने के बाद बाद सोशल मीडिया पर कपल के लिए बधाई देने वालों का तांता लग गया है। कपल के फैंस, सेलेब्स और क्रिकेट जगत से जुड़ी हस्तियों ने ज़हीर और सागरिका को ढेर सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद भेजे हैं।