दोआबा न्यूजलाईन
चंडीगढ़: पंजाब में निकाय चुनाव की तारीख घोषित हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में पांच नगर निगमों और 44 नगर परिषदों के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी। नामांकन भरने का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक का है। चंडीगढ़ में कल पंजाब चुनाव आयोग की मीटिंग हुई। जिसमें पंजाब निकाय चुनावों की तारीख घोषित की गई। इसके साथ ही जानकारी दी गई कि उम्मीदवार 12 अगस्त को नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन की आखिरी तारीख 12 दिसंबर तय की गई है।
बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने अधिकारियों की नियुक्ति से लेकर नामांकन तक की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। साथ ही जिन क्षेत्रों में चुनाव हो रहे हैं, वहां हथियार और गोला-बारूद ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आर्म्स एक्ट के तहत जिला मजिस्ट्रेट सक्षम प्राधिकारी के रूप में हथियार जमा कराने की आवश्यकता का आंकलन करेंगे।
इस चुनाव में इस बार मतदान ईवीएम से होंगे। इसके अलावा आयोग ने पड़ताल के लिए 13 दिसंबर 2024 व उम्मीदवारी वापिस लेने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2024 (दोपहर 3 बजे तक) निर्धारित की है। 21 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन मतदान केंद्र पर गिनती की जाएगी। नगर निगमों के 381 वार्डों तथा नगर परिषदों/नगर पंचायतों के 598 वार्डों के लिए मतदान होगा।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर 1 हेड कांस्टेबल तथा 1 कांस्टेबल का अतिरिक्त बल उपलब्ध कराया जाएगा तथा इन क्षेत्रों को मोबाइल पेट्रोलिंग के माध्यम से भी कवर किया जाएगा। आवश्यक संख्या में रिजर्व प्लाटून तैनात किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जिलों में पुलिस विभाग के कुल 21,500 कार्मिक तथा होमगार्ड के कार्मिक तैनात किए जाएंगे।