दोआबा न्यूजलाइन
मुंबई: बॉलीवुड के परफेक्ट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। बता दें कि कियारा ने एक प्यारी से बेटी को जन्म दिया है। जिसके बाद अब कपल का पेरेंटहुड का प्यारा और खूससूरत सा सफर शुरू हो गया है। इस खुशखबरी को सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर अपने फ्रेंड्स और फैंस के साथ शेयर किया है। जिसके बाद से कियारा और सिद्धार्थ के फ्रेंड्स और फैंस का बधाई सन्देश भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। उनकी पोस्ट पर कई बॉलीवुड सेलेब्स कपल को पेरेंट्स बनने की बधाई दी है।
वहीं अब फैंस को बेसब्री से इंतजार है कि कब कपल अपनी बेटी की पहली झलक फैंस को दिखाएंगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी मां की ख्वाहिश का जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें वह कह रहे हैं कि उनके घर मैं कोई बेटी नहीं है और वह भी दोनों भाई हैं। इसलिए उनकी माँ चाहती हैं कि उनके घर बेटी हो। अब वीडियो देख फैंस का कहना है कि देर से सही पर कियारा ने अपनी सासूमां की यह ख्वाहिश पूरी कर दी है।