दोआबा न्यूजलाईन
जालंधर : गढ़ा इलाके में दयानंद चौक के पास स्थित एक चप्पल गोदाम में बीती देर रात आग लग गई। गोदाम में आग लगने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। आग से दुकान का काफी सामान जलकर राख हो गया। पड़ोसियों ने आग की सूचना गोदाम मालिक और फायर ब्रिगेड को दी। दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गोदाम में चप्पलों का स्टॉक काफी हद तक सड़ चुका था।
जानकारी देते हुए गोदाम मालिक विक्की ने बताया कि वह दयानंद चौक के पास विक्की चप्पल स्टोर के नाम से दुकान चलाता है। बीती मंगलवार की रात को हर दिन की तरह वह दुकान बंद कर घर चला गया। लेकिन रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि गोदाम से धुआं निकल रहा है। जब वह मौके पर पहुंचे और दुकान का शटर खोला तो आग की लपटें निकल रही थीं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन उस पर काबू नहीं पा सके।
फायर ब्रिगेड विभाग के लीड फायरमैन राजिंदर सहोता ने कहा कि उन्हें सुबह करीब साढ़े 11 बजे दयानंद चौक से आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद वह अपनी टीम और दो वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।