दोआबा न्यूजलाईन
जालंधर: पंजाब के जालंधर में आज सुबह एक भयानक हादसा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार आज चौगिट्टी फ्लाईओवर के पास एक ट्राले ने
एम्बुलेंस को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत बताई जा रही है। वहीं हादसे के दौरान एम्बुलेंस में इलाज के लिए जालंधर लाया जा रहा मरीज भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। जिसे तुरंत दूसरी एम्बुलेंस में डाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया। मृतक की पहचान रमनीक सिंह निवासी मजीठा रोड, अमृतसर के रूप में हुई है।
वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना रामामंडी की पुलिस पहुंची। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुए दोनों वाहनों को भी कब्जे में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि रामामंडी थाना के अंतर्गत चौगिट्टी फ्लाईओवर पर हादसा आज सुबह हुआ है। जहाँ एक एम्बुलेंस मरीज लेकर जालंधर की ओर जा रही थी। इस दौरान ट्राले ने पीछे से एम्बुलेंस को तेजी से टक्कर मार दी। जिसके कारण एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मरीज भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे दूसरी एम्बुलेंस के जरिये रामा मंडी के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। इस दुर्घटना में एम्बुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया गया था।