दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/पंजाब)
जालंधर: जालंधर के नए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने आज शनिवार दोपहर को चार्ज संभाल लिया है। कमिश्नर ऑफिस पहुंचते ही उन्होंने पहले उनके अंडर आते सभी विभागों का ब्योरा लिया और संबंधित अधिकारियों से मिले। बता दें कि इलेक्शन के दौरान अचानक से स्वप्न शर्मा की चुनाव आयोग द्वारा बदली कर दी गई थी। जिसके बाद से उनकी तैनाती होनी बाकी थी। बता दें कि स्वपन शर्मा 2009 बैच के IPS अफसर हैं।
वहीं चुनावों से पहले जालंधर के IPS राहुल एस की जालंधर के सीपी के रूप में न्युक्ति हुई थी। चुनाव होते ही पंजाब सरकार ने दोबारा स्वप्न शर्मा को जालंधर पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात कर दिया है। वहीं सीपी शर्मा जालंधर के देहात में बतौर SSP भी रह चुके हैं। बता दें कि स्वपन शर्मा ने 2009 में UPSC परीक्षा पास की थी। जिसके बाद ट्रेनिंग के बाद उन्हें पंजाब कैडर अलॉट हुआ। IPS स्वपन शर्मा बतौर SSP फाजिल्का, बठिंडा, रोपड़, संगरूर, जालंधर और अमृतसर देहाती में सेवाएं निभा चुके हैं।