केंद्र सरकार ने लाखों बच्चों का खराब किया भविष्य: MLA रमन अरोड़ा
कहा-नीट पेपर लीक मामले में तुरन्त इंसाफ दे केंद्र सरकार
दोआबा न्यूज़लाईन
जालंधर: शहर के डीसी ऑफिस के सामने पुडा कॉम्प्लेक्स में आज आम आदमी पार्टी की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण जो नीट पेपर लीक हुआ उससे लाखों बच्चों का भविष्य खराब हुआ जिस के विरोध में आज आप पार्टी उतरी है। इस धरना प्रदर्शन में में विधायक रमन अरोड़ा अपने साथियों के साथ शामिल हुए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने लाखों बच्चो की जिंदगी से खिलवाड़ किया है जिसका हम विरोध करते हैं।
उन्होंने बताया कि डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है पर केन्द्र सरकार ने ये साबित कर दिया है कि वे युवाओं का भविष्य खराब करने पर तुली हुई है। नीट पेपर लीक कर उन बच्चों से धोखा किया है जिन्होंने दिन-रात एक-कर पूरी मेहनत व ईमानदारी से परीक्षा की तैयारी की पर केंद्र सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों ने उन बच्चों की मेहनत और ईमानदारी से धोखा किया है। आम आदमी पार्टी बच्चों से हुए धोखे का केन्द्र सरकार से जवाब मांगती है और सुप्रीम कोर्ट से दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हैं। धरने में दीनानाथ प्रधान, हरजीत मिनास हैप्पी, नरेश शर्मा, तरलोक सरहा, निखिल अरोड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।