दोआबा न्यूज़लाइन
मोहाली: पंजाब के मोहाली में बीती देर शाम चल रहे एक प्राइवेट कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान अचानक कुछ बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान हमलावरों ने कबड्डी प्लेयर व प्रमोटर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया पर फायरिंग की। हमलावरों की गोलियों से राणा बलाचौरिया की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि आज पोस्टमॉर्टेम के बाद राणा का संस्कार कर दिया जाएगा। आज सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल से उनकी डेडबॉडी मोहाली के सरकारी अस्पताल में लाई गई।
वहीं फायरिंग की घटना के बाद तुरंत खून से लथपथ हालत में गंभीर घायल राणा बलाचौरिया को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अब मोहाली के एसएसपी हरमनदीप हंस ने जानकारी दी है कि हमले में 3 शूटर थे। वहीं इस हमले की जिम्मेदारी एक गैंग ने ली थी। गोली चलने वालों की पहचान आदित्य कपूर उर्फ मक्खन निवासी अमृतसर और करण पाठक अमृतसर ने के रूप में हुई है वहीं तीसरे शूटर के बारे में पता चला है, लेकिन अभी उसके बारे में खुलासा नहीं किया जा सकता है।
वहीं एसएसपी ने यह भी बताया है कि कबड्डी को कंट्रोल या डोमिनेंट करने के मकसद से हत्या की गई है। इसमें मूसेवाला मर्डर वाला कोई एंगल नहीं है। राणा बलाचौरिया को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से जोड़ा जाता है, लेकिन जांचा में उसका कोई संबंध अभी साफ नहीं नजर आ रहा है।
बताते चलें कि बीते 6 दिसंबर को राणा बलोचिया की शादी देहरादून की युवती से हुई थी। कहा यह भी जा रहा है की दोनों की लव मैरिज हुई थी।