दोआबा न्यूजलाइन
कपूरथला: पंजाब के कपूरथला के नौजवान की कनाडा में एक्सीडेंट से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार कपूरथला के गांव भटनूरा कलां के 30 वर्षीय युवक मनविंदर सिंह की कनाडा में कंस्ट्रक्शन कार्य में हादसे के चलते मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वे 2 साल पहले वर्क परमिट पर कनाडा के सरे शहर गया था। मनविंदर सिंह सरे शहर में बिल्डिंग निर्माण का काम कर रहा था।
जानकारी के अनुसार हादसे के समय मनविंदर एक इमारत की ऊपरी मंजिल पर सेफ्टी बेल्ट लगाकर काम कर रहा था, लेकिन अचानक बेल्ट टूट जाने से वह नीचे गिर गया। मौके पर मौजूद साथियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां वह पिछले चार-पांच दिनों से भर्ती था। लेकिन आज यानि सोमवार को कनाडा से उसकी मौत की खबर आई, जिसके बाद से मनविंदर के घर के साथ-साथ पूरे गांव में मातम छा गया है।
विदेश से मनविंदर की मौत की खबर सुन परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं। वहीं दूसरी तरफ परिवार और ग्रामीणों ने सरकार से मृतक का शव जल्द से जल्द भारत लाने की सरकार से मांग की है ताकि परिवार उसका अंतिम संस्कार कर सके।