दोआबा न्यूजलाईन
जालंधर : जालंधर में नगर निगम चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेसी लगातार आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगा रहे है। इसी कड़ी में वीरवार को पंजाब प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक राजिंदर बेरी, विधायक परगट सिंह, विधायक बावा हेनरी सहित सुरिंदर कौर ने कहा कि इस बार के चुनावों में आप सरकार ने जमकर धांधली की है। अगर यह धांधली न हुई होती तो आम आदमी पार्टी (AAP) महज 5 सीट ही जीत पाती। इन चुनावों में पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या हुई है।
राजिंदर बेरी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों को डराया गया, जिसमें पुलिस ने भी सरकार का पूरा-पूरा साथ दिया है। वार्ड 20 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनमोहन राजू ने पूरी गुंडागर्दी की। इतना ही नहीं कांग्रेस प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान को समर्थकों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया। वार्ड में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने खुलेआम शराब, पैसा और कपड़े बांटे।
जालंधर कैंट हलके के विधायक प्रगट सिंह ने कहा आम आदमी पार्टी ने जमकर गुंडागर्दी की है। आम आदमी पार्टी ने सप्लीमेंट्री वोटर लिस्ट में जमकर हेराफेरी की। सप्लीमेंट्री वोटर लिस्ट में ना तो वोटर की फोटो है ना वोटो का नंबर है ना ही उनका कोई एड्रेस है। जिससे यह साबित होता है कि आम आदमी पार्टी ने सप्लीमेंट्री लिस्ट में धांधली करके अपने उम्मीदवारों को जिताया है।