Sunday, January 19, 2025
Home जालंधर जालंधर : आप पार्टी द्वारा तस्कर और गैंगस्टर कहने पर सूरज लाहौरिया व बॉबी जोशी भड़के, पढ़ें बयान

जालंधर : आप पार्टी द्वारा तस्कर और गैंगस्टर कहने पर सूरज लाहौरिया व बॉबी जोशी भड़के, पढ़ें बयान

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

चरनजीत सिंह चन्नी के गैंगस्टरों के संबंध को लेकर विरोधी पार्टियों उन पर निशाना साध रही है। इसी कड़ी में बॉबी जोशी और सूरज लाहौरियां ने जालंधर प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

जिसमें उन्होंने कहा कि गुरचरण सिंह जो भी आरोप लगा रहे हैं वह निराधार है। अगर उनके खिलाफ नशा तस्करी का कोई मामला दर्ज है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मामले में उन्हें इंसाफ चाहिए। उन्होंने कहाकि उन पर लड़ाई के मुकद्दमें जरूर है, उसमें भी वह पॉलिटिक्ल शिकार हुए है, लेकिन वह उन सभी में बरी हो चुके है। बॉबी ने कहा कि इस समय उन पर कोई मामला दर्ज नहीं है। उन्होंने कहा कि अरदास नाम से एक एनजीओ चला रहे हैं और सच हक के लिए चरणजीत सिंह चन्नी का समर्थन कर रहे हैं। बॉबी ने कहा कि अगर गुरचरण सिंह को अपने नाम के आगे चन्नी लगाना पसंद नहीं है और उन्हें नया नाम चुम्मी दिया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधियों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment