Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर ”पिंड आला स्कूल” पंजाबी फिल्म की स्टारकास्ट पहुंची जालंधर, 3 मई को होगी रिलीज

”पिंड आला स्कूल” पंजाबी फिल्म की स्टारकास्ट पहुंची जालंधर, 3 मई को होगी रिलीज

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/मनोरंजन)

(पूजा मेहरा) पिंड आला स्कूल पंजाबी फिल्म की स्टारकास्ट जालंधर पहुंची। इस फिल्म में पंजाबी इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे जैसे की अभिनेता प्रीत हरपाल, अभिनेत्री हरसिमरन ओबराय, सीनियर अभिनेता मलकीत राउनि, पद्मश्री से नवाजी गई फेमस अभिनेत्री निर्मल ऋषि मुख्याभूमिका निभाएगी। यह पंजाबी फिल्म 3 मई को रिलीज होगी। इस दौरान डायरेक्टर रंजीत सिंह, प्रोडूसर तेजिंदर सिंह, ताज लेखक भी मौजूद रहे। फिल्म में प्रीत हरपाल मास्टर की भूमिका निभा रहे है, जिसने हाल ही में पिंड में स्कूल का कार्यभार संभाला है, जो यह सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रयास करता है कि इस स्कूल के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो। इस फिल्म में बहुत से गीत है, पंजाब का विरसा है और हस्सी से भरपूर है।

फिल्म के बारे में बताते हुए प्रीत हरपाल ने कहा की बड़े बजट की फिल्म तो नहीं है लेकिन इस फिल्म के माध्यम से हम दर्शायेगे की सरकारी स्कूल में भी पढ़कर बच्चे अच्छा पढ़ लिख सकते है, लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब स्कूल में पढ़ाने वाला अध्यापक उन्हें सही शिक्षा दें। आप सरकार के समय में गांव के स्कूलों में बहुत सुधार हुआ है। स्कूलों की स्तिथि पहले बहुत खराब थी लेकिन अब उनकी नुहार बदल गई है।

You may also like

Leave a Comment