Friday, September 20, 2024
Home दिल्ली सोनालीका ने पहली तिमाही में की अच्छी कमाई, 41,465 ट्रैक्टरों की हुई बिक्री

सोनालीका ने पहली तिमाही में की अच्छी कमाई, 41,465 ट्रैक्टरों की हुई बिक्री

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

नई दिल्ली: सोनालीका ट्रैक्टर्स ने फर्स्ट क्वार्टर में अच्छी कमाई करते हुए कुल 41,465 ट्रैक्टरों की बिक्री की है। मिली जानकारी के अनुसार सोनालीका का सर्वाधिक कुल मार्कीट शेयर 14.4 फीसदी अनुमानित दर्ज करने के साथ-साथ उद्योग के प्रदर्शन की तुलना में लगभग दो गुना वृद्धि दर्ज की है। इसके साथ ही कंपनी ने जून माह के दौरान घरेलू बाजार में 14,062 ट्रैक्टरों की बिक्री दर्ज की है। बता दें कि सोनालीका ने 16.6 की बिक्री में वृद्धि और 1.4 फीसदी अंक के मार्कीट शेयर में बढ़ौतरी की है, जो सभी ट्रैक्टर ब्रांडों में सबसे अधिक है।

वहीं अगर बात करें तो इस बिक्री की तुलना में कंपनी ने पिछले साल जून 2023 में 12,056 टैक्टर बेचे थे। इस रिकार्ड प्रदर्शन पर अपने विचार देते हुए इंटरनेशनल टैक्टर्स के ज्वाईंट मैनेजमेंट डायरेक्टर रमन मित्तल ने कहा कि सोनालीका को भारत में कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए अपने अनुशासित और गुणात्मक दृष्टिकोण के साथ वाले प्रमुख ब्रांड में से एक होने पर गर्व है।

You may also like

Leave a Comment