दोआबा न्यूज़लाईन
जालंधर: पंजाब के जालंधर से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता व पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ के बेटे कंवर मक्कड़ का आज निधन हो गया है। बेटे की मौत के बाद सरबजीत सिंह मक्कड़ के घर पर मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि कंवर मक्कड़ पिछले काफी समय से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे।
सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले कंवर की सर्जरी हुई थी। जिसके बाद उसकी तबीयत खराब चल रही थी। बीमारी के चलते दिल्ली में आईसीयू में दाखिल करवाया गया था, जहां आज उन्होंने अंतिम साँस ली है। बता दें कि पूर्व विधायक मक्कड़ के तीन बेटे हैं। कहा जा रहा है कि कंवर शादीशुदा थे, जिनके निधन पर सभी राजनीतिक पार्टियों ने दुख प्रकट किया है।