Sunday, January 19, 2025
Home क्राईम शाहकोट पुलिस ने 3 किये काबू, बाहरी राज्यों से देसी कट्टे ओर हेरोइन खरीद कर बेचते थे

शाहकोट पुलिस ने 3 किये काबू, बाहरी राज्यों से देसी कट्टे ओर हेरोइन खरीद कर बेचते थे

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम)

पंजाब : शाहकोट पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनसे 302 ग्राम हेरोइन, 04 पिस्तौल देसी 32 एयर मैगजीन के साथ, 06 रॉड जिंदा 32 8, 02 पिस्तौल 30 मैगजीन बरामद हुई है। जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान इन्वेस्टिगेशन जगरूप कौर ने बताया कि 23 तारीख को एएसआई बूटा राम को सूचना मिली कि कुछ युवक थाना शाहकोट के बाहरी राज्यों से देसी कट्टे ओर हेरोइन खरीद कर शाहकोट के एरिया में बेचने का काम करते है। जिसके बाद तीनों को पकड़ने के लिए पुलिस ने ट्रेप लगाया।

आगे बताते चले कि सुखप्रीत सिंह उर्फ़ सुख पुत्र सरबन सिंह निवासी निहालुवाल थाना लोहिया जिला जालंधर, आकाशदीप उर्फ़ मूसा पुत्र जरनैल सिंह पुत्र निहालुवाल बस्ती थाना लोहिया जिला जालंधर, हरदीप सिंह उर्फ़ दीपू पुत्र निशान सिंह निवासी राजाताल थाना घरिंडा हाल, बलजिंदर सिंह उर्फ़ जश्न पुत्र अजैब सिंह निवासी तलवंडी बुटिया इन तीनों के खिलाफ मुकदद्मा नंबर 28 मिति 23.12.2024 / 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना शाहकोट जिला जालंधर देहाती दर्ज कर लिया गया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है, ताकि ओर कई बड़े खुलासे किये जा सके।

You may also like

Leave a Comment