Sunday, January 19, 2025
Home जालंधर जालंधर : अकाली दल को झटका, दो युवा नेता आप में शामिल

जालंधर : अकाली दल को झटका, दो युवा नेता आप में शामिल

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : जालंधर में अकाली दल को बड़ा झटका लगा है। यूथ अकाली दल के पंजाब महासचिव हरमनप्रीत सिंह असीजा और जालंधर यूथ अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गगनदीप सिंह असीजा अपने साथियों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है। हरमन असीजा युवाओं में अच्छी पकड़ रखते है, उपचुनाव दौरान आप में शामिल होने से पार्टी को और मजबूती मिली है।

इस जुड़ाव की पंजाब के मुख्यमंत्री ने काफी सराहना की है और दोनों युवा नेताओं का पार्टी में स्वागत किया। सीएम ने विश्वास जताया कि उन्हें पार्टी में मान सत्कार दिया जाएगा। दोनों युवा नेताओं ने सीएम मान का धन्यवाद किया और कहा कि जैसे वह युवाओं को साथ लेकर चलते हैं और पंजाब के हित के लिए दिन-रात काम करते हैं, हम भी पंजाब और पार्टी के उत्थान के लिए दिन-रात काम करेंगे।

आगे युवा नेता हरमन असीजा ने कहा कि वेस्ट उपचुनाव में महिंदर भगत का पूर्णतौर पर साथ देंगे और वेस्ट में आम आदमी पार्टी अच्छे वोटों के मार्जन से जीत हासिल करेगी।

You may also like

Leave a Comment