Monday, November 25, 2024
Home जानकारी वरिष्ठ पत्रकार सुरिंदर पाल बने PEMA के अध्यक्ष

वरिष्ठ पत्रकार सुरिंदर पाल बने PEMA के अध्यक्ष

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : सोमवार को प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन की कार्यकारिणी घोषित कर दी गई। जिसमें खासतौर पर वरिष्ठ पत्रकार रविंदर शर्मा ,अशोक अनुज ,भूपिंदर रत्ता,श्याम सहगल ,कमल किशोर ,पंकज राय,राकेश गाँधी ,कुमार अमित आदि मौजूद थे। सभी की मौजूदगी में सुरिंदर पाल को अध्यक्ष और अश्वनी खुराना को महासचिव चुना गया।

जसपाल कैंथ ,राकेश गाँधी ,रमेश नैय्यर,वारिस मालिक ,राजेश शर्मा ,हरीश शर्मा ,वरुण शर्मा और रागिनी ठाकुर को उपाध्यक्ष चुना गया , इसके इलावा
कुश चावला ,विशाल मट्टू ,अभिनन्दन भारती,सुरिंदर छिंद और कमल किशोर को सचिव बनाया गया।

सयुंक्त सचिव के लिए सुनील चावला ,सनी सहगल ,कुलविंदर सिंह ,दलबीर ,दीपक लाडी,सुनील शर्मा और विष्णु को चुना गया।

वहीँ आयोजिक सचिव की जिम्मेवारी सोनू महाजन और जतिन मरवाहा को दी गई और विशेष सचिव मोनू सभरवाल को बनाया गया।

रमेश गाबा ,मनदीप शर्मा ,वारिस मालिक ,श्याम सहगल और सतपाल सहगल को केशियर बनाया गया।

क़ानूनी सलाहकार वरिष्ठ अधिवक्ता मनदीप सचदेवा व सलाहकार निखिल शर्मा (यूएसए) होंगे। कार्यकारी समिति में वरिष्ठ पत्रकार रविंदर शर्मा ,प्रीत सूजी ,अशोक अनुज ,वरुण अग्रवाल ,अनिल पाहवा ,सुधीर पूरी ,गुलशन शर्मा ,राजेश शर्मा ,वरुण शर्मा ,भूपिंदर रत्ता ,पंकज राय ,कमल किशोर ,जितेंदर शर्मा ,राजेश योगी ,मेहर मालिक ,शिंदरपाल चहल ,रोहित सिद्धू और जगजीत सुशांत होंगें।

कार्यकारणी की पहली मीटिंग में यह तय किया गया कि संस्था की विश्वसनीयता को बरकरार रखने के लिए नय व ठोस कदम उठाये जायेंगे। कार्यकारणी के अध्यक्ष सुरिंदर पाल ने कहा कि संस्था का बजूद कायम रखने के लिए हर संभव कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि कमेटियों का गठन कर दिया गया है और फीस व नई सदस्य्ता को खोल दिया गया है।

उन्होंने कहा कि अनुशाशन समिति के लिए राजेश थापा ,रागिनी ठाकुर ,महावीर सेठ ,जे एस सोढ़ी और जसपाल कैंथ का रखा गया है और सदस्य्ता समिति के लिए कुमार अमित ,गगन वालिया ,हरीश शर्मा ,रमेश नैय्यर को जिम्मेदारी दी गई है।

You may also like

Leave a Comment