Home मनोरंजन ससुराल सिमर फेम दीपिका कक्कड़ को हुआ सेकेंड स्टेज का कैंसर, एक्ट्रेस ने Instagram पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

ससुराल सिमर फेम दीपिका कक्कड़ को हुआ सेकेंड स्टेज का कैंसर, एक्ट्रेस ने Instagram पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

मनोरंजन: टीवी इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री और ससुराल सिमर फेम दीपिका कक्कड़ अब्राहिम इन दिनों अपनी बीमारी के चलते परेशानी में चल रही हैं। ताजा जानकारी के अनुसार दीपिका इन दिनों सेकेंड स्टेज लिवर कैंसर से पीड़ित हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद पोस्ट शेयर कर दी है। एक्ट्रेस की पोस्ट से फैंस फिक्रमंद हैं। हालांकि दीपिका ने अपने फैंस को ये तसल्ली दी है कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी। हालाँकि दीपिका की इस पोस्ट के सामने आते ही उनके फैंस और करीबियों का उनके लिए दुआएं भेजने का सिलसिला जारी है।

एक्ट्रेस की Instagram पर पोस्ट

एक्ट्रेस दीपिका ने अपनी बीमारी की जानकारी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर कर लिखा कि आप सब जानते हैं कि पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए मुश्किल रहे हैं। पेट के ऊपरी हिस्से के तेज दर्द के साथ हॉस्पिटल जाना, फिर पता चलना कि मेरे लिवर में टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर है और फिर पता चलना कि ये ट्यूमर सेकेंड स्टेज कैंसर है। ये हमारे लिए सबसे मुश्किल समय है जिसे हमने देखा और एक्सपीरियंस किया है। मैं पूरी हिम्मत के साथ इसका सामना करने और इससे निकलने के लिए पॉजिटिव और डिटरमाइन हूं। इंशाल्लाह। मेरा परिवार भी इसमें मेरे साथ है और आप सब भी लगातार प्यार और दुआ भेज रहे हैं। हम इससे निकल जाएंगे। इंशाल्लाह। दुआ में याद रखना।

वहीं इसके आलावा एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब चैनल से एक वीडियो भी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने फैंस को बताया है कि कैसे उन्हें कैंसर की जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि जांच में सामने आया है कि ट्यूमर में सेकंड स्टेज का कैंसर है। दीपिका ने व्लॉग में कहा है कि डॉक्टर्स ने उन्हें तसल्ली दी है कि ये कैंसर काफी आसानी से ठीक किया जा सकता है। कोई भी चिंता की बात नहीं है। वहीं कपल ने सभी फैंस से उनके लिए दुआ करने की अपील की है।

You may also like

Leave a Comment