Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर प्रभु चरणों में विलीन हुए समीर वर्मा जी के माता-पिता, किरया और रस्म पगड़ी 14 अप्रैल को

प्रभु चरणों में विलीन हुए समीर वर्मा जी के माता-पिता, किरया और रस्म पगड़ी 14 अप्रैल को

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर: आपको बड़े अत्यंत दुखी ह्रदय से बताया जा रहा है कि श्री समीर वर्मा की माता रमन वर्मा और पिता श्री सुरेंद्र वर्मा जी अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर प्रभु चरणों में विलीन हो गए हैं। बता दें कि परिवार के लिए यह बहुत दुःख की घडी है क्यूंकि जहां 9 अप्रैल को समीर वर्मा की माता रमन वर्मा का देहांत हुआ था वहीं 2 दिन बाद उनके पिता जी भी उन्हें हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए। दोनों पवित्र आत्माओं की शांति के लिए वर्मा परिवार द्वारा रस्म पगड़ी दिनांक 14 अप्रैल दिन रविवार दोपहर 1 से 2 बजे गीता मंदिर, अर्बन स्टेट फेस-2 जालंधर में रखी गई है। परमात्मा दोनों आत्माओं को शांति दे और पूरे वर्मा परिवार को इस दोहरे दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।

You may also like

Leave a Comment