Monday, February 24, 2025
Home पंजाबअमृतसर रेलवे द्वारा अमृतसर से अयोध्या धाम के लिए चलाई गई स्पेशल रेलगाड़ी

रेलवे द्वारा अमृतसर से अयोध्या धाम के लिए चलाई गई स्पेशल रेलगाड़ी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

अमृतसर: सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन एवं अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने हेतु रेलवे द्वारा अमृतसर और अयोध्या धाम के बीच आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलाई गई है। रेलगाड़ी का संचालन निम्नानुसार किया जाएगा :-

04622/04621 अमृतसर –अयोध्या धाम आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

आरक्षित स्पेशल ट्रेन संख्या 04622 अमृतसर से अयोध्या धाम के लिए दिनांक 20.02.2025 (01 ट्रिप) को जाएगी। यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04622 अमृतसर से दोपहर 12:45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 11:30 बजे अयोध्या धाम पहुँचेगी। वापसी में यह स्पेशल ट्रेन 04621 अयोध्या धाम से अमृतसर के लिए दिनांक 22.02.2025 (01 ट्रिप) को पहुंचेगी। यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04614 अयोध्या धाम से सुबह 10:00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 08:45 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

मार्ग में यह आरक्षित स्पेशल जंडियाला, जालंधर सिटी, लुधियाना, धुरी, अंबाला कैंट, सहारनपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर तथा लखनऊ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

You may also like

Leave a Comment