दोआबा न्यूज़लाईन
पंजाब : पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित आज (मंगलवार) से 25 जुलाई तक सीमावर्ती जिलों के दौरे पर है। सबसे पहले वह पठानकोट जिले से करेंगे। इसके साथ ही सीमावर्ती लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे। बताते चले कि पंजाब गवर्नर इससे पहले 5 बार सीमावर्ती इलाकों का दौरा कर चुके हैं। सभी जिलों में दौरे की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गए है। पंजाब गवर्नर के साथ मुख्य सचिव अनुराग वर्मा और डीजीपी गौरव यादव सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। जिस भी इलाके में गवर्नर पहुचेगे, उस इलाके के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे।
23 जुलाई को राज्यपाल सबसे पहले गुरदासपुर और पठानकोट के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विशेष बैठक करेंगे। इसके बाद वे भारत-पाक सीमा पर स्थित ब्लॉक बमियाल के अंतर्गत आने वाले गांव चक्क अमीर विशेष का दौरा करेंगे। इसके बाद वे गुरदासपुर जाएंगे और 25 जुलाई को फिरोजपुर का दौरा करेंगे।