दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब/जालंधर)
पंजाब : पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एसएचओ से लेकर उच्च अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने अपने कामों को लेकर नई स्ट्रेटजी तैयार की, ताकि लोगों को कोई परेशानी न आ सके और उनकी शिकायतों का निपटारा जल्दी हो सके। इसके साथ ही अपराधियों से कैसे निपटना है, इसको लेकर भी खास बातचीत की गई। इस मौके उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी है कि उन्हें रोजाना सुबह 11 बजे से एक बजे तक अपने कार्यालय में बैठना है।
इस मीटिंग को इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि चुनाव संपन्न होने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने DGP गौरव यादव से मीटिंग की थी। इस मौके लोगों से आई शिकायतों और सुझावों को लेकर उनसे चर्चा की थी। साथ ही उन्हें कहा था कि पहल के आधार पर लोगों की दिक्कतों को सुना जाए। इससे पहले उन्होंने सीएम लगातार खुद पुलिस अधिकारियों से रिव्यू मीटिंग करते रहे हैं।