Sunday, January 19, 2025
Home जालंधर नशा तस्कर गिरोह की 1.34 करोड़ की संपत्ती सीज, पंजाब सरकार का बड़ा कदम

नशा तस्कर गिरोह की 1.34 करोड़ की संपत्ती सीज, पंजाब सरकार का बड़ा कदम

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : सीआईए स्टाफ की पुलिस ने 48 किलो हेरोइन की सप्लाई करने वाले नशा तस्कर गिरोह पर सख्ती करते हुए गिरफ्तार आरोपियों से ड्रग मनी व नशा तस्करी में इस्तेमाल होने वाली गाड़ियों सहित 1.34 करोड़ की संपत्ति फ्रिज की है। इसकी जानकारी पुलिस कमिश्नर स्वप्नन शर्मा ने दी है।

इस सबंधी जानकारी देते हुए सीपी ने बताया कि 27 अप्रैल को सीआईए स्टाफ ने नशा तस्कर सतनाम सिंह, उसके दामाद हरदीप सिंह व उसकी बेटी रोजी को 48 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपियों के खिलाफ थाना-1 में एनडीपीएस एक्ट के तहत 17 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस जांच के दौरान आरोपियों की निशानदेही से 1.05 करोड़ रुपए ड्रग मनी बरामद हुई थी।

सीपी ने बताया कि नशा तस्करी में इस्तेमाल 28.90 लाख रुपए कि कीमत की गाड़ियों को 1.05 करोड़ रुपए की ड्रग मनी के साथ एनडीपीएस एक्ट के मामले में अटैच किया जा रहा है।

You may also like

Leave a Comment