Home एजुकेशन मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल को मिला ISTE नेशनल अवॉर्ड

मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल को मिला ISTE नेशनल अवॉर्ड

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: शहर के मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह को बेस्ट पॉलिटेक्निक प्रिंसिपल के लिए मशहूर आईएसटीई  रंगनाथन इंजीनियरिंग कॉलेज नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह पंजाब और डिपार्टमेंट ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन के लिए गर्व की बात है कि उनके एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल को ऑल इंडिया लेवल पर इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है। यह अवॉर्ड हर साल पूरे भारत के किसी एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल को दिया जाता है।

 

 

यह अवॉर्ड प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने 29 नवंबर 2025 को मनकुला विनयगर इंजीनियरिंग कॉलेज पुडुचेरी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और मुंबई के पूर्व कमिश्नर डॉ. सतपाल सिंह, पुडुचेरी नई दिल्ली के प्रेसिडेंट प्रताप सिंह देसाई, मनकुला इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन और तक्षशिला यूनिवर्सिटी के फाउंडर एम. धनशेखरन, पांडिचेरी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. प्रकाश बाबू और दूसरे मौजूद लोगों की मौजूदगी में दिया। इस सालाना फंक्शन में, आईएसटीई नॉर्थ चैप्टर ने नेशनल लेवल पर अवॉर्ड जीते, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इस मीटिंग में महाराजा रणजीत सिंह टेक्निकल यूनिवर्सिटी बठिंडा के पूर्व वाइस चांसलर डॉ. बूटा सिंह खास तौर पर शामिल हुए।

वहीं प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह को इस अवॉर्ड के लिए डीएवी मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट जस्टिस एन.के. सूद, सेक्रेटरी अरविंद घई, सेक्रेटरी अजय गोस्वामी और टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर मुनीश कुमार ने बधाई दी। प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने लोकल मैनेजमेंट जस्टिस एन.के. सूद, अरविंद घई और अजय गोस्वामी का खास तौर पर शुक्रिया अदा किया, जिनकी सरपरस्ती, आशीर्वाद और गाइडेंस में यह अवॉर्ड मिला।

इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने कहा कि कॉलेज के मैकेनिकल डिपार्टमेंट की इंचार्ज मैडम रिचा अरोड़ा को भी इसी फंक्शन में पंजाब स्टेट की बेस्ट टीचर का अवॉर्ड मिला है, जिसके लिए वह भी बधाई की हकदार हैं। उन्होंने कहा कि मैडम रिचा किसी वजह से फंक्शन में नहीं आ सकीं, लेकिन कॉलेज के आने वाले सालाना फंक्शन में उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment