केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री तक पहुंची शिकायत
दोआबा न्यूज़लाईन: (जालंधर/राजनीती) पूजा मेहरा
भारत सरकार के केंद्रीय पैट्रोलियम विभाग द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पूरे देश में जरूरतमंद लोगों, महिलाओं को उज्वला योजना के तहत फ्री में दिए जा रहे गैस सिलेंडर, चूल्हा, रेगुलेटर दिए जाने को लेकर जालंधर में कुछ गैस एजेंसियों द्वारा जरूरतमंद लोगों को सरकार द्वारा दिए जा रहे फ्री चूल्हे, रेगुलेटर की क्वालिटी पर सवाल खड़े कर उनको अपने निजी रेगुलेटर 1350 रुपए में गैरकानूनी तरीके से उज्वला योजना के लाभार्थियों को बेचे जा रहे हैं।
इस बात की पुष्टि भाजपा जालंधर के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट), जिला भाजपा प्रवक्ता सन्नी शर्मा, जिला भाजपा कार्यालय सचिव जी. के सोनी, कार्यालय संचालन कमेटी के सदस्य अनुज शारदा ने प्रेस को ब्यान जारी कर बोला कि उनको अलग-अलग इलाकों से भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस बात की जानकारी दी जिसके बाद केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पूरी जी को सारे मामले को लेकर लिखित शिकायत दर्ज करवा देकर अपील की गई है कि तुरंत सभी गैस एजेंसियों समेत आईओसी, बीपीसी और एचपीसी के अधिकारियों को निर्देश जारी करें कि किसी भी उज्वला योजना के लाभार्थी से गैस चूल्हे, रेगुलेटर को आधार बना कर क्वालिटी की आढ़ में किसी भी प्रकार से कोई भी पैसा ना लिया जाए।
क्योंकि जनता से कुछ गैस एजेंसियों की गैरकानूनी कारगुजारी के चलते पैसे वसूल कर भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ विरोधी संदेश देने का कार्य विपक्षी दलों को लाभ देने के मकसद से किया जा रहा है, जिसको किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। सरीन ने जनता से अपील करते हुए बोला कि केंद्र सरकार की उज्वाला योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री गरीब अनाज योजना समेत किसी भी योजना के किसी भी लाभार्थी से कोई भी सरकारी एवं गैर-सरकारी अधिकारी, नेता किसी भी प्रकार से कोई भी पैसे या कोई डिमांड करता है तो लाभार्थी भाजपा कार्यालय शीतला मंदिर जालंधर में जानकारी दें ताकि किसी भी प्रकार से किसी भी लाभार्थी से गैर-कानूनी वसूली कोई ना कर सके।