दोआबा न्यूज़लाईन (देश/राजनीति)
आप सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आखिरकार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में जुड़े। दिल्ली शराब घोटाले में केजरीवाल को ईडी ने छठी बार समन भेजा था लेकिन एक बार भी अरविंद पेश नहीं हुए, जिसके बाद ईडी ने कोर्ट के जरिये तलब किया।
छह समन के बाद शनिवार (17 फरवरी) को ईडी कोर्ट की सुनवाई में शामिल हुए। वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में जुड़े रहे। 16 मार्च को अब इस मामले की अगली सुनवाई होगी। आज ही दिल्ली विधानसभा में विश्वासमत पर भी चर्चा होगी।
इस बारे में केजरीवाल ने कोर्ट से कहा कि, मैं आना चाहता था लेकिन बजट और विश्वास प्रस्ताव की वजह से मैं नहीं आ सका। अगली तारीख पर आ जाऊंगा। ईडी ने इसका विरोध नहीं किया है।
अरविंद केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने बताया कि केजरीवाल कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हाजिर हुए। अगली डेट 16 मार्च की मिली है। इस पर केजरीवाल पेश होगें अगर सबकुछ ठीक रहा तो 16 मार्च को निजी तौर पर केजरीवाल अदालत में पेश होंगे।