दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब/राजनीति)
पंजाब में लोकसभा चुनाव इस बार भाजपा अकेली लड़ रही है और किसान संगठन जमकर भाजपा का विरोध कर रहे है। इसी कड़ी में पंजाब के सभी 13 हलकों के भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशियों के घरों के बाहर धरने देंगे। किसानों का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी उनके लिए गलत शब्दावली का प्रयोग कर रहे हैं। जिसके चलते किसान, भाजपा उम्मीदवारों के घरों के बाहर रोष प्रदर्शन करेंगे। जो नेता अपने संबंधित जिले में चुनाव नहीं लड़ रहे, वहां किसान भाजपा कार्यालयों के बाहर धरना देने पहुंचेंगे।
इस आंदोलन को लीड कर रहे पंधेर का आरोप है कि भाजपा के प्रत्याशी किसानों को बेशर्म कह रहे हैं। इतना ही नहीं, फरीदकोट के भाजपा प्रत्याशी हंस राज हंस ने 2 जून के बाद देख लेने की बात कही, वहीं लुधियाना के रवनीत बिट्टू ने किसानों के लिए अपशब्द बोले हैं, इसका जवाब अब किसान उनके घरों के बाहर बैठ कर देंगे।