Saturday, January 18, 2025
Home क्राईम थाना सदर, नकोदर की पुलिस ने हथियारों के बल पर लूट करने वाले 2 किये काबू

थाना सदर, नकोदर की पुलिस ने हथियारों के बल पर लूट करने वाले 2 किये काबू

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन(जालंधर/क्राईम)

(पूजा मेहरा) : थाना सदर, नकोदर की पुलिस ने हथियारो की नोक पर अपराध करने वाले दो लोगों को पकड़ा है। जो की लूट की वारदातों को अंजाम देते थे, यह अपराधी लोगों पर जानलेवा हमला कर उनसे सामान को लुटते थे।

जानकारी देते हुए कुलविंदर सिंह विर्क उप पुलिस कप्तान, उपमंडल नकोदर ने बताया कि 13-05-2024 को हरप्रीत सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी गांव ढेरिया थाना सिटी नकोदर ने एसआई हरजीत को रिपोर्ट दी थी सिंह कि दिनांक 13-05-2024 को वह अपने नौकर संजीत पुत्र कारी सादा निवासी गगोली जिला समस्तीपुर बिहार के साथ ग्राम शंकर में खेत में पानी लगा रहा था। उनका नौकर संजीत माेटर बैठा था, तभी 02 तारीख की रात करीब 12 बजे युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया. जिन लोगों ने उनके नौकर संजीत के सिर में चाकू मारा और उसका मोबाइल फोन ब्रांड आई.टी.एल. चुरा लिया, वे मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से भाग गए। उसे पता चला है कि इस वारदात को राहुल कुमार पुत्र मनदीप कुमार निवासी गांव आलोवाल थाना सिटी नकोदर और जोनी पुत्र तरसेम लाल निवासी गांव आलोवाल थाना सिटी नकोदर ने मिलकर अंजाम दिया है। जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना सदर नकोदर में मुकदमा नंबर 56 दिनांक 13-05-2024 नंबर 379-बी, 34 आईपीसी दर्ज किया गया था। दोनों आरोपियों राहुल कुमार और जोनी को दिनांक 13-05-2024 को गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपी पक्ष से गहनता से पूछताछ की जा रही है। और भी खुलासे होने की संभावना है, आरोपी के पास से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।

You may also like

Leave a Comment