Saturday, January 18, 2025
Home नकोदर थाना सदर नकोदर की पुलिस ने 2 को 192 नशीली गोलियां सहित किया काबू

थाना सदर नकोदर की पुलिस ने 2 को 192 नशीली गोलियां सहित किया काबू

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (नकोदर/क्राइम)

पंजाब पुलिस द्वारा नशे खिलाफ चलाई गई विशेष मुहीम के चलते नकोदर पुलिस ने युवक और 1 महिला को 192 नशीली गोलियां सहित गिरफ्तार किया है। इस सबंधी जानकारी देते हुए कुलविंदर सिंह विरक, उप पुलिस कप्तान, नकोदर ने बताया कि दिनांक 29-01-2024 को चौकी रसूलपुर की रोड पर पैदल आ रहे बलजिंदर सिंह उर्फ ​​मोटू पुत्र बूटा सिंह निवासी गांव तलवंडी को 102 और बलजिंदर कौर पत्नी स्वर्गीय शिंदरपाल गांव लाटियावाल को 90 नशीली गोलियां से काबू किया है। दोनों के खिलाफ एफआई नं13 दिनांक 29-01-2024 / 22(बी)-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

You may also like

Leave a Comment