Saturday, January 18, 2025
Home क्राईम थाना गोराया की पुलिस ने PO को किया काबू

थाना गोराया की पुलिस ने PO को किया काबू

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर ; जालंधर देहाती थाना गोराया की पुलिस ने पीओ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए एसएसपी सरवनजीत सिंह ने बताया कि दिनांक 24.06.2024 को सब-इंस्पेक्टर राकेश कुमार मुख्य अफसर थाना गोराया जिला जालंधर देहाती की पुलिस पार्टी नरेश कुमार चौकी दुसांझ कलां थाना गोराया जिला जालंधर ने मुकदमा नंबर 18 दिनांक 23-01-2021 अधीन 323, 342 506 148 149 थाना गोराया दोषी रमनदीप सिंह को माननीय अदालत गुरु मेहताब सिंह फिलौर अदालत की ओर से 20- 4 2024 को जेर धारा 299 ज:फ़ अधीन पीओ घोषित किया गया था। उकत आरोपी को लेकर पुलिस पार्टी द्वारा छापेमारी की जा रही थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं।

You may also like

Leave a Comment