Sunday, November 24, 2024
Home जालंधर जालंधर : विकासपुरी इलाके के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे, नगर निगम के खिलाफ जाहिर किया रोष

जालंधर : विकासपुरी इलाके के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे, नगर निगम के खिलाफ जाहिर किया रोष

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

(पूजा मेहरा) एक तरफ जहां कहर बरपाती गर्मी अपना असर दिखा रही हैं, वहीं इस 43 डिग्री की गर्मी मे विकासपुरी के निवासी एक-एक बूंद पानी को तरस रहे है। चुनावी मौसम की गर्मी में पानी की किल्लत से जूझ रहे विकासपुरी के निवासियों ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि उनके इलाके में पानी किल्लत की समस्या लगभग 6 माह से चल रही है। अस्थाई तौर पर इसे हल कर दिया जाता है लेकिन पिछले तीन दिन से तो काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैl काफी समय से ट्यूबल खराब होने के चलते उन्हें इस समस्या से जूझना पड़ रहा है।

इस संबंध में वह इलाके के विधायक बावा अवतार हेनरी से पहले भी मिल चुके हैं, लेकिन समस्या का कोई स्थाई हल नहीं निकला है।चुनावी मौसम में पानी की किल्लत संबंधी पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह भी अब सोच समझकर वोट डालेंगे। लोगों ने बताया कि पानी के लिए अब गुरु घर के बाहर लगे हुए नल से पानी भरने को मजबूर हो रहे हैं। गुरु घर की प्रबंधक कमेटी द्वारा उन्हें पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। उनकी निगम प्रशासन से मांग है इस तरफ ध्यान देकर समस्या से निजात दिलाई जाए।

You may also like

Leave a Comment