Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर लोगों का चन्नी की तरफ झुकाव ,मिल रहा भरपूर समर्थन

लोगों का चन्नी की तरफ झुकाव ,मिल रहा भरपूर समर्थन

by Doaba News Line

जालंधर में विकास की आँधी लाएंगे चरणजीत चन्नी – डॉ. कमलजीत कौर

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

जालंधर (सतपाल शर्मा ) जालंधर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का परिवार भी लगातार चुनाव प्रचार कर रहा है।चरणजीत सिंह चन्नी की पत्नी डॉ. कमलजीत कौर और बहू सिमरन समेत रणदीप टोहरा और सरबजीत कौर भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं।इस दौरान पूर्व विधायक डॉ. नवजोत दहिया और उमा बैरी भी मौजूद रहे।इनके द्वारा नूरमहल, नकोदर ,बिलगा गांव, भारगो कैंप, चौखां कलां, परागपुर, बस्ती नौं और नंगली साहिब में चुनाव प्रचार किया और अलग अलग समागमों में हाज़िरी लगवाई।डा.कमलजीत कौर ने कहा कि उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और हर कोई कह रहा है कि इस बार वे चरणजीत सिंह चन्नी के पक्ष में वोट करेंगे।उन्होंने कहा कि लोग उन्हें अपनी पलकों पर बिठा रहे है और उन्हें फूलों से सम्मानित कर रहे है।उन्होंने कहा कि जालंधर के लोगों ने हमारे लिए अपने दिल के दरवाजे खोल दिए हैं और लोगों द्वारा दिया गया यह प्यार अनमोल है। डॉ. कमलजीत कौर ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी ने जिस तरह से खरड़ और श्री चमकौर साहिब में लोगों के प्रतिनिधि के रूप में विकास की आँधी लाई है। इसी तरह जालंधर में भी विकास की आँधी आएगी। उन्होंने कहा कि यहाँ शिक्षा तथा सेहत के क्षेत्र में बड़े काम होना समय की ज़रूरत है तथा चरणजीत सिंह चन्नी को ऐसे काम करने का अनुभव है।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी हर वर्ग की समस्याओं और जरूरतों को समझते हैं और वह हर वर्ग के लिए काम करेंगे।

You may also like

Leave a Comment