Monday, February 24, 2025
Home पंजाब पठानकोट के मंदिर में मिली पाकिस्तानी करेंसी, इलाके में मचा हड़कप, पुलिस जांच में जुटी

पठानकोट के मंदिर में मिली पाकिस्तानी करेंसी, इलाके में मचा हड़कप, पुलिस जांच में जुटी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

पठानकोट : पठानकोट से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पाकिस्तानी करेंसी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गई। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद पठानकोट में भी रेड अलर्ट जारी है, उसी के दौरान आज सुबह पठानकोट के मशहूर बर्फानी मंदिर में शिवलिंग से पाकिस्तान का 100 रुपए का लाल नोट मिला।

जानकारी देते हुए स्थानीय राकेश सिंह ने बताया कि वह हर रोज की तरह आज भी सुबह पूजा अर्चना के लिए मंदिर आए। उन्होंने बताया कि जब वह शिवलिंग पर जल ढालने के लिए आए तो शिवलिंग के समीप 100 रुपए का पाकिस्तानी नोट देखकर हैरान हो गए। उन्होंने उसी समय अपने MC को फोन लगाया तो उन्होंने उसी समय आकर पुलिस को फोन कर दिया तथा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। इस मामले में पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

बताते चलें कि यह मंदिर जालंधर नेशनल हाइवे पर स्थित है, तथा जहां आसपास के लोगों के अलावा टूरिस्ट लोगों का भी आना-जाना लगा रहता है।

You may also like

Leave a Comment