Saturday, January 18, 2025
Home पंजाब पंजाब के 12 जिलों में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट, उमस का कहर जारी

पंजाब के 12 जिलों में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट, उमस का कहर जारी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : पंजाब में मानसून शुरू होने से औसत तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटों में पंजाब का तापमान 1.8 डिग्री कम दर्ज किया गया। इसी के साथ पंजाब में बारिश को लेकर भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने सूचना सांझी करते हुए कहा कि पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, एसएएस नगर मोहाली और फतेहगढ़ साहिब में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट है, लेकिन स्थिति सामान्य रहेगी।

जालंधर में भी तापमान ठीक है, लेकिन दोपहर के समय गर्मी का प्रकोप जारी है। इसी के साथ बुधवार की रात को तेज बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट आई है, लेकिन उमस का कहर अभी भी जारी है। पंजाब के अधिकतर इलाकों में 5 से 11 जुलाई तक 5 से 10mm तक प्रति दिन बारिश का अनुमान है।

You may also like

Leave a Comment