दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: शहर के दयानंद नगर में स्थित दयानंद मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध आर्य समाजी एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ. सुधीर शर्मा तथा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में नम्रता वाधवा (प्रिंसिपल मिलेनियम पब्लिक स्कूल) ने शिरकत की। इसके अतिरिक्त विद्यालय के ही पूर्व छात्र, प्रख्यात कारपेट व्यापारी एवं महामहिम राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त विद्या विकास कटयाल ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई। विशेष अतिथि के रूप में विद्यालय से ही अवकाश प्राप्त आर. सी. शर्मा उपस्थित रहे l प्रधानाचार्य डॉ. एसके गौतम ने सभी को प्रगति के प्रतीक पौधे एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया l


कार्यक्रम की शुरुआत में ऑपरेशन सिंदूर नृत्य, देशभक्ति भाषण, कविताएं, भांगड़ा, स्टैंड अप कॉमेडी शो तथा माइम जैसी आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने भरपूर सराहा। माइम प्रस्तुति से प्रभावित होकर मुख्य अतिथि डॉ सुधीर शर्मा ने टीम के सभी सदस्यों को ₹2100 का पुरस्कार देने की घोषणा की। आगामी जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण पर आधारित एक मनमोहक भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने सभी का मन मोह लिया।
अपने संबोधन में डॉ. सुधीर शर्मा ने विद्यार्थियों को अधिक परिश्रम करने, शिक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने और समाजसेवा की ओर प्रेरित किया। विद्या विकास कटयाल ने शारीरिक फिटनेस पर ध्यान देने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. एस.के. गौतम ने सभी मुख्य अतिथियों और गेस्ट ऑफ ऑनर का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उसके उपरांत सभी विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों को जलपान तथा मिष्ठान वितरित किया गया l दयानंद मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल दयानंद नगर का प्रांगण देश भक्ति के नारों से भी गूंज उठा।