Sunday, January 19, 2025
Home जालंधर नूरमहल पुलिस ने काबू किया गुरदसपुर पुलिस के हाथों गिरफ्तार आरोपी को भागने वाली गैंग का मुख्य आरोपी

नूरमहल पुलिस ने काबू किया गुरदसपुर पुलिस के हाथों गिरफ्तार आरोपी को भागने वाली गैंग का मुख्य आरोपी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम)

जालंधर: जालंधर ग्रामीण के नूरमहल की पुलिस पार्टी ने एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो जिला गुरदासपुर की पुलिस पार्टी से जबरदस्ती एक आरोपी को भगा कर ले गया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए कुलविंदर सिंह विरक पीपीएस उप पुलिस कप्तान, सब डिवीजन नकोदर जी ने बताया कि दिनांक 09-03-2024 को एसआई शशपाल सिंह पुलिस स्टेशन ओल्ड शाला जिला गुरदासपुर पुलिस पार्टी सहित केस नंबर 12 दिनांक 12.02.2024 / 363,366 आईपीसी थाना पुराना शाला में नामजद आरोपी सैफ अली उर्फ ​​सैफू पुत्र यूसुफ निवासी बुंदाला को गांव चीमा कलां से गिरफ्तार किया जा रहा था तभी चीमा चौक के पास से पुलिस पार्टी की गाड़ी के साथ सामने से आई काली बलेरो गाड़ी टकराई और उस वाहन से मुहम्मद सिपाही, सैफअली, शरीफ उर्फ ​​काका सभी मुहम्मद साई के पुत्र, मुहम्मद साई चीमा कलां के मुहम्मद बख्श के पुत्र, बुंदाला के रांझा उर्फ ​​यूसुफ बाहर निकल आए, जिनके हाथों में भाले और लाठियाँ थे।

इतने में उक्त आरोपियों ने पुलिस गाड़ी को घेर लिया और गिरफ्तार आरोपी सैफ अली को अपने साथ भगा कर अपने साथ वाहन में ले गए। जिसके संबंध में एसआई जगजीत सिंह नूरमहल थाना कांड संख्या 11 दिनांक 09-03-2024 ए/पी 341,353,186,225,120-बी आईपीसी थाना नूरमहल दर्ज रजिस्ट्रार किया गया था। नूरमहल की पुलिस पार्टी ने 03-04-2024 को गुप्ता सूचना के आधार पर छापेमारी कर उपरोक्त मामले में भागने वाले मुख्य आरोपी मोहम्मद साईं पुत्र मोहम्मद बख्श निवासी चीमा कलां को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की और उसका पुलिस रिमांड हासिल कर उसके कब्जे से इस्तेमाल की गई बलेरो गाड़ी नंबर पीबी -18-आर-2677 रंग काला बरामद की है।

You may also like

Leave a Comment