Thursday, September 19, 2024
Home चंडीगढ़ चंडीगढ़ में अब ऑनलाइन जमा होगी पार्किंग फीस, QR कोड स्कैन कर होगा भुगतान

चंडीगढ़ में अब ऑनलाइन जमा होगी पार्किंग फीस, QR कोड स्कैन कर होगा भुगतान

by Doaba News Line

पार्किंग एंट्री में लगने वाले जाम से लोगों को मिलेगी निजात

दोआबा न्यूज़लाईन (चंडीगढ़/पंजाब)

चंडीगढ़: पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के लोगों को अब पार्किंग स्थलों पर वाहनों की लगने वाली लंबी लाइनों से राहत मिलने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार पार्किंगों में अब दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग फीस का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है। यह सुविधा 1 मई से शुरू होगी। जिसके चलते चंडीगढ़ नगर निगम की तरफ से कई बैंकों के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया जा चुका है। पार्किंग स्थलों में बैंकों की तरफ से कार्ड स्वैप करने वाली मशीनें लगाई गई हैं। जिसके जरिए लोगों क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा मिलेगी।

बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम की तरफ से यह प्रणाली 73 जगहों पर लागू की जाएगी। इस प्रणाली के लागू होने से एक तो पार्किंग फीस में ट्रांसपेरेंसी आएगी। क्योंकि ऑनलाइन भुगतान होने के कारण इसमें गड़बड़ी की संभावना नहीं रहेगी। क्योंकि यह पैसा सीधा निगम के खाते में जमा हो जाएगा। इसके अलावा एक समस्या तब आती है जब लोगों के पास छुट्टे पैसे नहीं होते और जिस वजह से पार्किंग एंट्री पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लगने से जाम लग जाता है। इस समस्या से भी लोगों को 1 मई से निजात मिलने वाली है। निगम ने इस समस्या को देखते हुए ही ऑनलाइन भुगतान का यह फैसला लिया है।

You may also like

Leave a Comment