Saturday, August 2, 2025
Home दिल्ली नोएडा पुलिस का ताबड़तोड़ एनकाउंटर, अंतरराज्यीय गैंग के मुखिया सहित 3 बदमाश गिरफ्तार

नोएडा पुलिस का ताबड़तोड़ एनकाउंटर, अंतरराज्यीय गैंग के मुखिया सहित 3 बदमाश गिरफ्तार

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

नोएडा: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ देखने को मिली है। मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के थाना सेक्टर-24 में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सरगना संजीव कुमार यादव सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल भी हुआ है। बताया यह भी जा रहा है कि यह गिरोह वीवीआईपी इलाकों और पॉश इलाकों में बंद पड़े घरों की रेकी करते हैं फिर पूरी प्लानिंग से वहां चोरी करते है। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में नगदी, जेवर और हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस जानकारी के अनुसार ये गिरोह पॉश इलाकों, वीवीआईपी सोसायटियों और सेक्टरों में बंद पड़े घरों की रेकी कर वहां चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। नोएडा पुलिस के मुताबिक पकडे गए बदमाशों में गिरोह का सरगना संजीव कुमार यादव भी शामिल है, जिसके खिलाफ पहले से ही तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

You may also like

Leave a Comment