Home जालंधर जालंधर देहात के नए एसएसपी ने संभाला पदभार, गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ स्वागत

जालंधर देहात के नए एसएसपी ने संभाला पदभार, गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ स्वागत

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर: New SSP of Jalandhar Rural took charge, welcomed with guard of honour पुलिस विभाग में बीती रात हुए तबादलों में जालंधर देहात के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख का भी तबादला कर दिया गया था। उनकी जगह फिरोजपुर विजिलेंस में बतौर एसएसपी रहे गुरमीत सिंह को जालंधर देहात के एसएसपी के तोर पर तैनात किया गया है। जालंधर देहात के एसएसपी गुरमीत सिंह ने आज दोपहर 4 बजे के करीब एसएसपी ऑफिस पहुंचे। जहां पर उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया।

जिसके बाद उन्होंने एसएसपी ऑफिस में पदभार संभाला और देहात पुलिस के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस अवसर पर एसएसपी गुरमीत सिंह के स्वागत के लिए देहात पुलिस के एसपी मनप्रीत सिंह, जसरूप कौर बाठ और अन्य उच्च अधिकारी मौजूद रहे। जिन्होंने एसएसपी गुरमीत सिंह को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि नशे और गैंगस्टरों के खिलाफ माननीय मुख्यमंत्री और माननीय डीजीपी के आदेशों अनुसार जो मुहीम चलाई गई है वह आगे भी जारी रहेगी।

बता दें कि गुरमीत सिंह से पहले हरकमलप्रीत सिंह खख जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी थे। जिनको रविवार को जारी किए गए आदेशों में डीजीपी ऑफिस में रिपोर्ट करने को कहा है। अभी तक उन्हें कहीं पर भी पोस्टिंग नहीं दी गई है।

You may also like

Leave a Comment